
मुम्बई(राष्ट्र की परम्परा)l भिवंडी में दो गुना रकम करने के बहाने 10 लाख रुपए की ठगी का मामला प्रकाश में आया हैं। पीड़ित ने इसकी शिकायत भिवंडी नरपोली पुलिस से की, जिसपर नरपोली पुलिस ने 4 लोगों के खिलाफ, ठगी का मामला दर्ज कर लिया हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार
भिवंडी दापोड़ा गांव में 10 लाख रूपये की ठगी का शिकार लोनावाला पुणे निवासी, प्रमोद रमेश श्रीवर्धनकर ने नरपोली पुलिस स्टेशन को अपने साथ हुए 4 लोगों द्वारा धोखाधड़ी कर, ठगी करने की जानकारी दी। जिसपर नरपोली पुलिस ने 4 लोगों के खिलाफ, भादवि की धारा 406/ 420/ 34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। इस घटना में शामिल वारजे पूणे निवासी स्नेहल राजपाल, राघो शर्मा, तथा अजय मुकेश, एवं मुन्ना, द्वारा रणनीति के तहत लोनावाला, पूणे के रहने वाले प्रमोद रमेश श्रीवर्धनकर से रकम दूगुना करने के बहाने 10 लाख रूपया लेकर फरार हो गये, जिसकी शिकायत उन्होंने नरपोली पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई हैं। आगे की कार्यवाही उपनिरीक्षक आर के दलवी द्वारा किया जा रहा है।
More Stories
ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला की सफल अंतरिक्ष यात्रा का समापन
कसमापुर में युवक पर जानलेवा हमला, हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग तेज
कौशल विकास के लिए राजकीय आईटीआई का पुनर्जीवन: जयंत चौधरी