
देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)
जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने सिविल लाइंस रोड पर मल्टीलेवल पार्किंग निर्माण के दृष्टिगत गुरुवार को पुराने रोडवेज परिसर (कॉपरेटिव चौराहा के निकट) का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि पुराने रोडवेज परिसर की भूमि मल्टीलेवल पार्किंग स्थल निर्माण के लिए सर्वथा उपयुक्त है। मल्टीलेवल पार्किंग के निर्माण से शहर को जाम की समस्या से मुक्त रखने में सहायता मिलेगी। डीएम ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा परिवहन विभाग को पुराने रोडवेज परिसर की भूमि को नगर विकास विभाग को हस्तांतरित करने के लिए प्रस्ताव भेजा जाएगा। इस भूमि के बदले रोडवेज को अंयत्र भूमि उपलब्ध कराई जाएगी। इस अवसर पर एसडीएम सौरभ सिंह, ईओ नगरपालिका रोहित सिंह एआरएम रोडवेज ओपी ओझा सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।
More Stories
इलाहाबाद हाईकोर्ट का अहम फैसला: बिना ठोस वजह पति से अलग रहने वाली पत्नी को नहीं मिलेगा गुजारा भत्ता
“अपनी ही जमीन पर बेगाना बना दलित परिवार”
ट्रांसफार्मर जलने से अतरौरा गांव में बिजली संकट