July 13, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

यातायात कार्यालय का किया गया उद्घाटन

कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)
जिलाधिकारी रमेश रंजन व पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल की उपस्थिति में, रवींद्र नगर धूस में यातायात कार्यालय कुशीनगर का उद्घाटन किया गया।
शहर में यातायात के सुचारू रूप से संचालन हेतु यातायात कार्यालय की स्थापना की गई है। आए दिन ट्रैफिक की समस्या से निजात पाए जाने हेतु कार्यालय की स्थापना की गई है।
इस अवसर पर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा यातायात पुलिस को उनके बेहतर कार्यों हेतु सम्मानित भी किया गया। इस क्रम में रविंद्र पाठक, गोविंद कुमार, सिंहासन प्रसाद, रामचंद्र प्रसाद, महेंद्र शर्मा व संतोष मिश्रा पीआरडी के जवानों को जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी पडरौना महात्मा सिंह, सीओ सदर कुंदन सिंह व अन्य लोग मौजूद रहे।