July 13, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

एल्डर्स कमेटी डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन द्वारा कार्यकारिणी सदस्यों का हुआ चुनाव

देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)
बुधवार को एल्डर्स कमेटी डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन द्वारा कार्यकारिणी सदस्यों का चुनाव हुआ। जिसमें कार्यकारिणी सदस्य के अध्यक्ष पद पर सुशील कुमार मिश्र ने 308 वोट पाकर अपने चिर प्रतिद्वंदी सिंहासन गिरी पर विजय प्राप्त की और अध्यक्ष पद पर काबिज हुए। इसके साथ ही वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर प्रेम प्रकाश श्रीवास्तव तथा सचिव पद पर अरुण कुमार उपाध्याय चुने गए उन्होने 279 वोट पाकर अपने चिर प्रतिद्वंदी अर्जुन यादव को हराया।
इसी क्रम में वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य में सुधीर कुमार पाठक ने सर्वाधिक 473 वोट पाकर प्रथम स्थान पर रहे। कार्यकारिणी सदस्य में संयुक्त सचिव पद पर तीनों उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हुए।विजयी प्रत्याशीयो को राजु श्रीवास्तव,एडवोकेट ने बधाई दी।