July 13, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

ठेकेदारों के उत्पीड़न को लेकर आदर्श पूर्वांचल समिति ने मुख्यमंत्री को भेजा पत्र


गोरखपुर(राष्ट्र की परम्परा)
आदर्श पूर्वांचल ठेकेदार समिति के बार बार मांग के बाद भी लोक निर्माण विभाग द्वारा ठेकेदारों की समस्याओं का निस्तारण नहीं हो पाया। जिसकी वजह से ठेकेदार रायल्टी, जमानत और सरकारी छूट से वंचित हो रहे हैं। इन विसंगतियों को लेकर आदर्श पूर्वांचल ठेकेदार समिति ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर ठेकेदारों का उत्पीड़न बंद करने की गुहार लगाई है।

ठेकेदारों ने कहा है कि बीते नवंबर माह में हुई बैठक में लिए गए विभिन्न फैसलों पर आज तक अमल नहीं किया जा सका है। जिसकी वजह से वजह से सी और डी श्रेणी के ठेकेदारों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है। विभिन्न मदों में काटी गई ठेकेदारों की धनराशि अभी तक वापस नहीं हो पाई है। लोक निर्माण विभाग में 10 फीसदी धरोहर धनराशि ली जाती है ।जबकि अन्य प्रदेशों में यह धनराशि मात्र 2 फ़ीसदी है। जिसके चलते ठेकेदारों के सामने मुसीबत खड़ी हो गई है। आदर्श पूर्वांचल ठेकेदार समिति के अध्यक्ष शरद कुमार सिंह ने कहा है कि दर्जनों बार इस मामले को लेकर विभागाध्यक्ष प्रमुख सचिव और विभाग के मंत्री को अवगत कराया गया है।मगर अभी तक कोई फैसला नहीं लिया गया।जबकि ठेकेदारों ने विभाग के हर संकट में कंधे से कंधा मिलाकर काम किया है। शरद कुमार सिंह ने कहा है कि अगर इस मामले को लेकर शीघ्र फैसला नहीं लिया गया तो ठेकेदार भूखे मरेंगे और उसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी।