कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)
जिला प्रोवेशन अधिकारी विनय कुमार ने आमजन को अवगत कराया है कि, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजनान्तर्गत अधिकाधिक पात्र लाभार्थी आपने जनदीकी, जन सुविधा केन्द्रो (कामन सर्विस सेन्टर), साइबर कैफे, निजी इन्टरनेट केन्द्र अथवा विभागीय बेवसाइट https://mksy.up.gov.in पर जाये या कम्प्यूटर या मोबाइल के माध्यम से आन लाईन करायें। मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला छः श्रेणियों में लागू हैं।
प्रथम श्रेणी में बालिका के जन्म होने पर रू0 2000.00, एक मुश्त द्वितीय श्रेणी में बालिका के एक वर्ष तक के पूर्ण टीकाकरण के उपरान्त रू0 1000.00 एक मुश्त, तृतीय श्रेणी अंतर्गत कक्षा प्रथम में बालिका के प्रवेश के उपरान्त रू0 2000.00, चतुर्थ श्रेणी में कक्षा छः में बालिका के प्रवेश के उपरान्त रू0 2000.00, पंचम श्रेणी में कक्षा नवीं में बालिका के प्रवेश के उपरान्त रू0 3000.00, षष्ठम श्रेणी में ऐसी बालिकायें, जिन्होने कक्षा 10वीं/12वीं उत्तीर्ण करने स्नातक डिग्री या कम से कम दो वर्षीय डिप्लोमा कोर्स में प्रवेश लिया हो रू0 5000.00 की धनराशि एक मुश्त दी जाएगी।
More Stories
घघरा नदी के किनारे बाढ़ क्षेत्र का दौरा करते उप जिला अधिकारी सिकंदरपुर एवं नायब तहसीलदार
करायल उपाध्याय के दिव्यांशु ने बढ़ाया क्षेत्र का मान, उत्तीर्ण की श्रेष्ठा परीक्षा
कार्ययोजना के अनुसार किया जाए कार्य- सीएमओ