July 13, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

नेत्र चिकित्सा शिविर आयोजित

मुम्बई(राष्ट्र की परम्परा)l बुधवार को प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय व लायंस क्लब ऑफ जुहू की तरफ से निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर तथा मोतियाबिंद शल्यक्रिया का आयोजन, कामत घर पीस पार्क के परिसर में संपन्न किया गया। इस कार्यक्रम में 40 वर्ष के ऊपर व्यक्तियों के आंखों की जांच करने के बाद उन्हें चश्मा प्रदान किया गया।
आंखों की जांच के बाद जिन व्यक्तियों को मोतियाबिंद की शिकायत थी उनके लिए वसई अंधदु:ख निवारण मंडल, द्वारा अपने स्वतः के खर्च से शल्यक्रिया (आंखों का ऑपरेशन) मुफ्त में किया गया। जाँच व ऑपरेशन की प्रक्रिया सुबह से लेकर लगभग २:३०बजे तक चलता रहा, लगभग ३०० मरीजों ने इसका लाभ उठाया। इस अवसर पर लायंस क्लब आफ जूहू के अध्यक्ष अंकित अजमेरा, सेक्रेटरी रिध्दिश शहा, कोषाध्यक्ष मिलिंन काटवाला, संजय दलाल, मेघना कुलकर्णी, प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय, कल्याण सेवा केंद्र संचालिका, अलका दीदी, भिवंडी सेवा केंद्र संचालिका शिल्पा दीदी, स्त्री रोग विशेषज्ञ, डॉक्टर भारतीय घिवलीकर, बिंदू दीदी, स्वेता दीदी आदि लोग उपस्थित थे।