
मुम्बई(राष्ट्र की परम्परा)l बीएनएन महाविद्यालय,भिवंडी में कवि कुसुमाग्रज के जयंती के अवसर पर वि.वा. शिरवाडकर के प्रतिमा पर डॉ. अशोक वाघ और उप प्राचार्य डॉ. कल्पना पाटणकर जैन के हाथों पुष्प गुच्छ भेंट किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के अनेक विषय प्रमुख, सहयोगी प्राध्यापक, जूनियर कॉलेज के शिक्षक और भारी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे।
इस अवसर पर उपस्थित मेहमानों व प्रतिनिधियों द्वारा विद्यार्थियों के लिए काव्य- पोस्टर प्रदर्शन, काव्य वाचन और कुशल प्राध्यापकों के कुसुमाग्रज साहित्य लेख पर आधारित व्याख्यान का आयोजन किया गयाl यह कार्यक्रम १२ वीं के परीक्षा के बाद आयोजित किया गया। इस तरह की जानकारी मराठी विभाग प्रमुख राजेंद्र डोंगरदिवे ने दीl
More Stories
ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला की सफल अंतरिक्ष यात्रा का समापन
कसमापुर में युवक पर जानलेवा हमला, हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग तेज
कौशल विकास के लिए राजकीय आईटीआई का पुनर्जीवन: जयंत चौधरी