Friday, December 26, 2025
Homeउत्तर प्रदेशपर्यटन प्रबंध को बढ़ावा देने के लिए होगा लोकल लेवल गाइडों का...

पर्यटन प्रबंध को बढ़ावा देने के लिए होगा लोकल लेवल गाइडों का प्रशिक्षण

देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी रविन्द्र ने बताया है कि पर्यटन सर्किटों में लोकल लेवल गाइडों का प्रशिक्षण मान्यवर कांशीराम पर्यटन प्रबन्ध संस्थान लखनऊ के माध्यम से किया जायेगा। इच्छुक अभ्यर्थी अधिक से अधिक संख्या में प्रतिभाग कर सकते हैं। पर्यटन सर्किट में नगर निगम/स्थानीय निकाय की सीमा के अन्तर्गत लोकल गाइड का कार्य भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण द्वारा संरक्षित स्मारको/भवनों में गाइड का कार्य हेतु भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण द्वारा निर्धारित नियम लागू होंगे।
पात्रता के विवरण में उन्होंने बताया है कि शैक्षिक अर्हता मान्यता प्राप्त बोर्ड/संस्थान से इंटरमीडिएट परीक्षा उर्त्तीण एवं आयु न्यूनतम 18 वर्ष निर्धारित की गयी है। आवेदक को वोटर कार्ड/आधार कार्ड/पासपोर्ट अथवा उत्तर प्रदेश राज्य का निवासी होने का प्रमाण-पत्र जो तहसीलदार द्वारा जारी हो, प्रस्तुत करना होगा। प्रवेश परीक्षा ऑनलाइल माध्यम से गूगल फार्म पर करायी जायेगी। प्रशिक्षण की अवधि 06 सप्ताह निर्धारित है एवं प्रशिक्षण देय रु0 8500/- निर्धारित किया गया है। यदि उक्त प्रशिक्षण देय उ0प्र0 पर्यटन विभाग द्वारा वहन कर दिया जायेगा तो धनराशि नही ली जायेगी। आवेदन फार्म मान्यवर कांशीराम पर्यटन प्रबन्ध संस्थान की बेवसाइट www.mkitm.com पर उपलब्ध है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments