July 12, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

विज्ञान मेले में सोलर पावर सिस्टम, वैदिक गणित व जैविक खेती का ज्ञान रहा आकर्षण का केंद्र

झंगहा/ गोरखपुर ( राष्ट्र की परम्परा )l एचपी वर्मा नेशनल पब्लिक स्कूल अमहिया में मंगलवार को एक दिवसीय विज्ञान मेले का आयोजन किया गया। जिसमे कक्षा एक से आठ तक के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। विद्यालय के शिक्षकों ने विज्ञान विषय पर आधारित प्रश्नावली बनाकर छात्र-छात्राओं के दलों के बीच में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का भी आयोजन करवाया।
विज्ञान विषय पर आधारित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला प्रचारक आरएसएस चौरी चौरा ऋषि आनन्द ने बच्चों द्वारा बनाए गए मॉडल का अवलोकन करते हुए, बच्चों से मॉडल के सम्बन्ध में भी सवाल पूछे। बच्चो ने बड़े ही उत्साह के साथ उत्तर दिये। जिला पंचायत सदस्य सुनील गुप्ता ने कहा कि विज्ञान मेले का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित करना है। विद्यार्थियों में विज्ञान के प्रति रूचि जागृत करना है। इससे विद्यार्थियों में विश्लेषणात्मक सोच बढ़ेगी, और आगे आने वाले समय में यही बच्चे नए-नए प्रयोगों द्वारा हमारे देश को विज्ञान एवं अन्य क्षेत्रों में आगे ले जाएँगे। विद्यालय के प्रबंधक रामपति वर्मा ने कहा कि विज्ञान मेला कार्यक्रम हमारे विद्यालय पर वर्ष 2002 से आयोजित हो रही है।
कार्यक्रम की शुरूआत मुख्य अतिथि द्वारा मां सरस्वती व भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया गया। तत्पश्चात विद्यालय के छात्राओं द्वारा सरस्वती वन्दना तथा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया।
शुभम मौर्य व टीम द्वारा जेसीबी टैंक, पल्लवी राय टीम द्वारा सोलर पावर सिस्टम, अर्पिता सिंह व टीम द्वारा वैदिक गणित, अमृता टीम द्वारा जैविक खेती, सभी ग्रहों पर भार, अयांश वर्मा टीम द्वारा अर्थक्वीक डिटेक्टर , नितिश कुमार व टीम द्वारा हाईड्रोलिक ब्रिज, आदि की स्टाल की सराहना की गयी।