July 13, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

ग्रामीणों ने कोटेदार के खिलाफ, जमकर किया प्रदर्शन

राशन वितरण में कटौती का लगाया आरोप

आजमगढ़ (राष्ट्र की परम्परा) बिलरियागंज विकासखंड क्षेत्र के बिंदवल जयराजपुर गांव के ग्रामीणों ने कोटेदार के खिलाफ, राशन वितरण में कटौती का आरोप लगाते हुए जमकर प्रदर्शन और नारेबाजी किया । ग्रामीणों का आरोप है कि कोटेदार राशन वितरण में कटौती करते हैं, मानक के अनुरूप राशन का वितरण नहीं करते हैं, शिकायत करने के बाद अभद्र व्यवहार करने पर उतारू हो जाते हैं। जबकि शासन प्रशासन के संबंधित अधिकारियों से इस संबंध में शिकायत भी की गई है, परंतु जिम्मेदार बेखबर बने हुए हैं । इतना नही मशीन से पहले अंगूठा लगवा लिया जाता है और जब राशन लेने जाते है तो राशन देने मे आना कानी करते हैं।वही जब कोटेदार आफताब से इस संबंध में सवाल किया गया तो, इन आरोपों को कोटेदार ने निराधार बताया है ।