
बरहज/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
मंगलवार को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर, सेंट मैरी कॉन्वेंट स्कूल के छात्र, छात्राओं द्वारा विविध प्रकार की विज्ञान प्रदर्शनी लगाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रबंधक जय गोविंद कुशवाहा ने किया।
विद्यालय के छोटी कक्षाओं के बच्चों ने कुकिंग कंपटीशन में प्रतिभाग कर अपनी प्रतिभा को दिखाया। जबकि विज्ञान प्रदर्शनी के अंतर्गत छात्र छात्राओं ने अत्याधुनिक और समकालीन वैज्ञानिक खोजों एवं अविष्कारों को मॉडल के माध्यम से प्रस्तुत किया।जीएसएलवी, पेंडुलम वेव, होलोग्राम ऑफ फेरफलियूड एवं सी बी गन इत्यादी, इस प्रदर्शनी के मुख्य आकर्षण रहे। यह प्रदर्शनी ज्ञान, सूचना और प्रेरणा से लवरेज रही। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कुशवाहा ने कहा की, बच्चे ही भविष्य के पंख हैं। इन बच्चों के ऊपर ही भविष्य रूपी इमारत की नीव टिकी हुई है। इस प्रकार की विज्ञान प्रदर्शनी निश्चित रूप से छात्रों को एक सकारात्मक और अर्थपूर्ण दिशा में अग्रसर करती है। रोहित, आदित्य, शुभम ,इशांत ,शिल्पा ,पायल खुशी, जन्मेजय ,रुचि ,सिद्धि एवं प्रियंवदा इत्यादि छात्रों की यह विज्ञान प्रदर्शनी, सभी आगंतुकों के कौतूहल का विषय रही। इस दौरान संतोष गुप्ता ,दीपक शर्मा ,अरविंद भारद्वाज, उदय प्रताप सिंह, रवि वर्मा एवं अन्य उपस्थित रहे।
More Stories
रामलीला मैदान में एनजीओ संयोजक पर हमला, जान से मारने की धमकी; दूसरे पक्ष ने भी दी तहरीर
महन्थ पर जानलेवा हमला, नगरपालिका अध्यक्ष पर आरोप
युवती का संदिग्ध हालात में शव फंदे से लटका मिला, जांच में जुटी पुलिस