
आजमगढ़ (राष्ट्र की परम्परा)l जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के नथ्थूपुर से जीयनपुर पुलिस ने, पशु तस्कर को तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया।
जानकारी के अनुसार जीयनपुर एसआई शंकर यादव ने मुखबीर की सूचना पर आजमगढ़ गोरखपुर मुख्य मार्ग पर, शहीद पार्क नाथूपुर के सामने से सोमवार की सुबह 11:00 बजे पुलिस बल के साथ आमिर पुत्र हसनैन निवासी नथ्थूपुर को गिरफ्तार कर लिया, वही उनके पास से एक तमंचा व एक जिंदा कारतूस मिला जिस पर जीयनपुर पुलिस ने आर्म एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया हैं। वही दोहरीघाट थाना पर वर्ष 2022 में पशु क्रूरता व आर्म एक्ट के तहत पूर्व से मुकदमा आरोपित पर पंजीकृत हैं जीयनपुर पुलिस को पशु तस्करी में संलिप्त होने की सूचना बार-बार मिल रही थी, जिसके बाद जीयनपुर एसआई शंकर यादव ने मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया।
More Stories
यातायात नियमों की अनदेखी पर 96 वाहनों का ई-चालान, 4 सीज
आरएसएस के सह प्रांत प्रचारक गोरक्षप्रान्त सुरजीत ने किया पौधरोपण
कालाजार उन्मूलन की मुहिम में जुटी “साइकिल वाली दीदी” पिंकी चौहान