कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)
सेवरही थानाक्षेत्र के ग्राम पंचायत मठिया भोकरिया में एक व्यक्ति के बरामदे में रखी बुलेट वाहन, चोरी हो गई। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है।
उक्त गांव निवासी रवि राय, रविवार की रात में भोजन करने के बाद वह घर के अंदर सो गए। जबकि बुलेट बरामदे में रखी गई थी। सोमवार की सुबह उठे तो देखा कि बरामदे में रखी बुलेट गायब है। अगल बगल तलाशा किया लेकिन कहीं तो पता नहीं चला। कुछ लोगों ने बताया कि एक व्यक्ति के घर के सामने, देर रात करीब साढ़े ग्यारह बजे घर से थोड़ी दूर बाइक स्टार्ट होने की आवाज सुनाई दी थी। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर सौंप मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
चोरों ने चुराई बुलेट वाहन, पुलिस को दी तहरीर
RELATED ARTICLES
