July 5, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

श्रद्धा के साथ सम्पन्न हुआ श्रद्धांजलि समारोह

आजमगढ़ (राष्ट्र की परम्परा)l बिलरियागंज ब्लॉक के पूर्व ब्लाक प्रमुख के बड़े भाई परमहंस पासवान की रविवार को श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया गया । इस मौके पर क्षेत्र के सैकड़ों गणमान्य लोग मौजूद थे। कार्यक्रम का शुभारंभ मंत्रों से हुआ, भंते ने मंत्र पढ़ा मौके पर लोग खड़े होकर के दोहराने लगे, इसके बाद राजेश पासवान के मृतक भाई की धर्मपत्नी और उनके भाई तथा बच्चों ने मोमबत्ती जलाकर पुष्प अर्पित करके श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर आए जौनपुर जिला से तूफानी सरोज विधायक और पूर्व प्रधान दिलवर यादव, समाजवादी पार्टी से दिनेश यादव, डॉक्टर हरिराम यादव, कन्हैया सिंह प्रधान, हाजी मोहम्मद आरिफ, पूर्व चेयरमैन बिलरियागंज शर्मानंद पाण्डेय, दुर्गा यादव, दिनेश राम आदि लोग मौजूद थे राजेश पासवान ने आगंतुकों का स्वागत करते हुए अपने मृतक भाई परमहंस के जीवन पर प्रकाश डालते हुए रो पड़े, उन्होंने बताया कि माता पिता के जाने के बाद इस तरह से हमारे बड़े भाई ने हम लोगों का पालन किया और पढ़ा लिखा कर हम लोगों को यहां तक पहुंचाने का काम किया, हमारे परिवार को बुलंदियों तक पहुंचाने का मेरे बड़े भैया का बहुत बड़ा योगदान रहा। आज उनकी कमी हम लोगों को पूरी तरह से खल रही है।