Thursday, December 25, 2025
Homeउत्तर प्रदेशअधिशासी अभियंता, आरईडी का वेतन बाधित, स्पष्टीकरण तलब

अधिशासी अभियंता, आरईडी का वेतन बाधित, स्पष्टीकरण तलब

देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)l मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार ने बताया कि शनिवार को पूर्वान्ह दिशा की बैठक की तैयारियों के संबंध में विकास भवन स्थित गांधी सभागार में बैठक आयोजित किया गया था जिसमें राम अवध यादव, अधिशासी अभियन्ता, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, देवरिया उपस्थित नहीं थे। कार्यालय द्वारा बताया गया कि अधिशासी अभियन्ता दिनांक 24.02.2023 को मुख्य कार्यपालक अधिकारी, उ०प्र० ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण, लखनऊ की अध्यक्षता मे आयोजित बैठक में प्रतिभाग करने के लिए गये हैं, परन्तु अभी तक जिला मुख्यालय पर वापस नहीं आये हैं। अधिशासी अभियन्ता द्वारा मुख्यालय छोड़ने की स्वीकृति हेतु पत्रावली न तो सीडीओ के समक्ष प्रस्तुत किया गया और न ही जिलाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किया गया। शनिवार को अपरान्ह 1.45 बजे तक जिला मुख्यालय वापस नहीं आये हैं। जिलाधिकारी द्वारा पूर्व में ही यह निर्देश दिया गया था कोई भी अधिकारी / कर्मचारी बिना अनुमति लिये मुख्यालय से बाहर नहीं जायेगा।

कार्यालय में अनुपस्थित रहने के कारण राम अवध यादव, अधिशासी अभियन्ता, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, देवरिया का वेतन बाधित करते हुए 03 दिन के अन्दर स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments