July 13, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

लापरवाह विवेचको को चेतावनी: न सुधरने पर की जाएगी कार्रवाई- एसपी नार्थ

गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)l थानों पर लंबित विवेचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक उत्तरी मनोज कुमार अवस्थी आज चिलुआताल थाने पर पहुंच कर विवेचना कर रहे विवेचकों को जमकर लगाई फटकार। आज पुलिस अधीक्षक उत्तरी मनोज कुमार अवस्थी चिलुआताल थाने पर पहुंच कर आए हुए फरियादियों की फरियाद सुन रहे थे कुछ फरियादियों द्वारा विवेचना को लेकर लीपापोती जैसी विभिन्न शिकायतें दर्ज कराई एसपी नार्थ ने मामले को गंभीरता से लेते हुए चिलुआताल थाना पर लंबित विवेचना के विवेचको को तत्काल उपस्थित होने का निर्देश दिया थाना प्रभारी जयंत कुमार सिंह ने सभी उप निरीक्षकों को तत्काल एसपी नार्थ के समक्ष विवेचना कर रहे फाइलों के साथ उपस्थित होने का निर्देश दिया। पुलिस अधीक्षक उत्तरी मनोज कुमार अवस्थी के सामने थाने पर ऐसे भी विवेचक मिले जिनके पास 40 से अधिक लंबित विवेचना मौजूद रहा ऐसे विवेचको को एसपी नार्थ ने जल्द से जल्द लंबित विवेचनाओं को निस्तारण करने का निर्देश दिया 1 हफ्ते के अंदर त्वरित गुणवत्ता युक्त विवेचना निस्तारित ना होने पर कड़ी कार्रवाई करने का फरमान जारी किया कुछ विवेचक अपनी विवेचना अपने कर्तव्य निष्ठा के साथ कर रहे थे उनको एसपी नार्थ ने उत्साह वर्धन भी किया जिससे उनका मनोबल और बढ़ सके सभी विवेचको को कहा कि अपने कर्तव्यों एवं दायित्वों का निर्वहन करते हुए त्वरित विवेचना को निस्तारित करें जिससे वादी को न्याय संगत न्याय मिल सके।