July 13, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

मार्च तक पूरा कर लें निपुण लक्ष्य- बीईओ

कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)l जिले के दुदही विकास खण्ड के खण्ड शिक्षा अधिकारी अजय कुमार तिवारी ने प्राथमिक विद्यालय मिश्रौली का औचक निरीक्षण कर शिक्षा की गुणवत्ता जांची।
विद्यालय पहुंचे बीईओ ने छात्रों के अधिगम स्तर को जांचा और निपुण अभियान को गतिशील रखने के लिए शिक्षकों को आवश्यक निर्देश दिया।

बीईओ ने हिंदी भाषा का प्रश्न पूछा, श्यामपट्ट पर लिखे शब्दों को छात्रों से पढ़वाया व शिक्षण कार्य किया। उन्होंने निपुण लक्ष्य के प्रति छात्रों की स्थिति, विद्यालय का भौतिक परिवेश, मिड डे मील की गुणवत्ता व कार्यालय के रजिस्टरों के उचित रखरखाव का निरीक्षण किया। कंपोजिट ग्रांट के उपभोग, डीबीटी, रसोईया मानदेय, एसएमसी की बैठक के बारे में जानकारी ली। शिक्षक डायरी, छात्रों की उपस्थिति, निपुण लक्ष्य के सापेक्ष छात्रों की दक्षता व गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की जांच की। पुस्तकालय, गणित किट, खेल सामग्री के बारे में जानकारी ली। बीईओ ने कहा कि नई शिक्षा नीति के प्रावधानों के अनुसार निपुण अभियान, प्राथमिक विद्यालयों की शिक्षा व्यवस्था को एक नया आयाम देगा। उन्होंने शिक्षकों से मार्च तक ब्लाक को निपुण बनाने का लक्ष्य पूरा कर लेने का निर्देश दिया।