
बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)l जनपद के रूपईडीहा गुरु गोरखनाथ स्वास्थ्य सेवा यात्रा अवध प्रांत की ओर से नगर पंचायत रुपईडीहा के केवलपुर में दो दिवसीय निशुल्क स्वास्थ्य सेवा शिविर लगाया गया । केवलपुर सहित मिहींपुरवा, खैरहनिया, मनवरिया, मझगवा स्वास्थ शिविर में डॉ हरिओम,डॉ अमित द्विवेदी,डॉ इशिता,डॉ आयुषी,डॉ देवेंद्र कुमार मिश्रा ने 300 से अधिक मरीजों का परीक्षण कर दवाएं वितरित की । मीडिया कर्मियों के पूछने पर भाजपा किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष भीमसेन मिश्र ने बताया कि तीन साल से चल रही यह पहल शानदार है । प्रतिष्ठित चिकित्सक मरीजों को देख रहे हैं। महंगी दवाइयां भी दी जा रही हैं। वास्तव में यही जनकल्याण है। स्वास्थ्य शिविर का लाभ बड़ी संख्या में लोगों ने लिया है। डॉक्टरों के मुताबिक अधिकांश मरीज वायरल फीवर, टॉयफायड, शुगर, उच्च रक्तचाप, दमा, आंखों की बीमारियों से पीड़ित मिले हैं। कई ऐसे मरीज भी मिले, जिन्हें आंखों के ऑपरेशन की सलाह दी गई ।
More Stories
रामलीला मैदान में एनजीओ संयोजक पर हमला, जान से मारने की धमकी; दूसरे पक्ष ने भी दी तहरीर
महन्थ पर जानलेवा हमला, नगरपालिका अध्यक्ष पर आरोप
युवती का संदिग्ध हालात में शव फंदे से लटका मिला, जांच में जुटी पुलिस