Thursday, December 25, 2025
Homeउत्तर प्रदेशरज्जू भैया व्यक्तिव व कृतित्व अनुकरणीय है: प्रो.हरिकेश सिंह, पूर्व कुलपति

रज्जू भैया व्यक्तिव व कृतित्व अनुकरणीय है: प्रो.हरिकेश सिंह, पूर्व कुलपति

वाराणसी ( राष्ट्र की परम्परा)l भारत तिब्बत समन्वय संघ और काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में फेकल्टी ऑफ एजुकेशन के प्रांगण में प्रो. रज्जु भइया जन्म शाताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में एक विद्वत गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता प्रो. हरिकेश सिंह, पूर्व कुलपति, राजनारायण विश्वविद्यालय (छपरा) बिहार ने किया।
विद्वत गोष्ठी के मुख्य वक्ता संघ के प्रचारक श्याम जी. ने रज्जु भइया और आरएसएस के बारे में काफी विस्तार से उपस्थित जनों को बताया।
विशिष्ट अतिथि के रूप में मंचासीन प्रोफेसर शांतनु कुमार, स्वाईन विभागाध्यक्ष एवं संकाय प्रमुख फेकल्टी ऑफ एजुकेशन ने भी रज्जु भइया के व्यक्तिव व कृतित्व पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रोफेसर हरिकेश सिंह ने रज्जू भैया के जीवन को आत्मसात करने के लिए कहा। उन्होंने बताया कि रज्जू भैया की सादगी और देश भक्ति को सदैव याद किया जाएगा।
इस कार्यक्रम का स्मरणीय पल सुरेशजी उर्फ दद्दू जी जो रज्जु भइया के सारथी के रूप में काफी दिनों तक उनके साथ रहे उनको मंचासीन करा कर सम्मानित किया गया।
इसके पूर्व भारत तिब्बत समन्वय संघ के प्रांत अध्यक्ष राजीव झा ने आए हुए अतिथियों का स्वागत एवं अभिनंदन किया तथा राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष प्रो. विवेक गुरु ने संस्था के मिशन और स्वरुप से अवगत कराया।
कार्यक्रम में काफी संख्या में आरएसएस के स्वयंसेवक उपस्थित रहे साथ ही साथ एजुकेशन फैकल्टी के सभी आचार्य, प्रोफेसर व रिसर्च स्कॉलर उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन भारत तिब्बत समन्वय संघ के राष्ट्रीय मंत्री विवेक सोनी व धन्यवाद ज्ञापन भारत तिब्बत समन्वय संघ के राष्ट्रीय महामंत्री डॉक्टर अरविंद केशरी ने किया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से चल्ला सुब्बाराव शास्त्री, चिंता मणि गणेश के महंत, काशी प्रान्त के पदाधिकारी शशांक अग्रवाल, शिव चरण अग्रवाल, रजत अग्रवाल, रोहित सिंह, राजेश सक्सेना, अनूप चौरसिया सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments