Wednesday, October 15, 2025
Homeउत्तर प्रदेशतिरंगे पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाला गया जेल

तिरंगे पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाला गया जेल

राजापाकड़ कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)19 अगस्त…

।हर घर तिरंगा कार्यक्रम में जन-जन ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर इसे ऐतिहासिक बना दिया लेकिन कुछ कुत्सित व घृणित मानसिकता सोच वाले लोग इस पर अभद्र तथा आपत्तिजनक पोस्ट करने से बाज नहीं आ रहे हैं।विदित हो कि इस कार्यक्रम के तहत बसडीला पाण्डेय से लगभग चार सौ मोटरसायकल सवार लोगों ने तिरंगा यात्रा निकाला जो तुर्कपट्टी, नुनियापपट्टी, कुबेरस्थान का चक्कर लगाते हुए पुनः बसडीला पाण्डेय पहुँचा।मिली जानकारी के अनुसार बसडीला पाण्डेय निवासी समसुल पुत्र जाकिर ने तिरंगा यात्रा का वीडियो बनाया और फिर आपत्तिजनक व अभद्र टिप्पणी लिखकर पोस्ट कर दिया।इस बात की जानकारी होते ही तुर्कपट्टी पुलिस ने समसुल को गिरफ्तार कर मुकदमा पंजीकृत करने के बाद कसया न्यायालय में पेश किया जहाँ न्यायालय ने उसे जमानत देने की बजाय 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेंज दिया।

संवादाता कुशीनगर…

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments