Thursday, December 25, 2025
Homeउत्तर प्रदेशफ्रेंड्स क्लब ने नेस्ट वितरित कर गौरैया बचाओ अभियान की शुरुआत

फ्रेंड्स क्लब ने नेस्ट वितरित कर गौरैया बचाओ अभियान की शुरुआत

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)l आगामी 20 मार्च को मनाये जाने वाले विश्व गौरैया दिवस की कतर्नियाघाट फ्रेंड्स क्लब ने शुरुआत कर दी हैl अभियान के प्रथम चरण में क्लब के अध्यक्ष भगवान दास लखमानी ने प्रभागीय वनाधिकारी कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग आकाशदीप बधावन, प्रभागीय वनाधिकारी बहराइच वन प्रभाग संजय शर्मा, विहान आवासीय बालिका विद्यालय की वार्डन प्रिया प्रसाद, गौरैया प्रेमी प्रियंका अग्रवाल व अमित भल्ला को कार्यालय व घर पर लगाने के लिए गौरैया नेस्ट भेंट किए l
क्लब अध्यक्ष ने कहा कि क्लब वर्ष 2016 से गौरैया की घर वापसी के लिए अभियान चलाया जा रहा है l जिसमें उस से सफलता मिली है, क्लब की ओर से आगामी 20 मार्च तक गौरैया प्रेमियों को 500 गौरैया नेस्ट वितरण करने का लक्ष्य रखा गया है और 20 मार्च को शहर के एक स्कूल में गौरैया बचाओ अभियान पर कार्य शाला का आयोजन कर स्कूली बच्चों को गौरैया संरक्षण के प्रति जागरूक किया जायेगा और स्कूल को लगाने के लिए 05 गौरैया नेस्ट प्रदान कर अभियान का समापन किया जायेगा l

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments