
बहराइच( राष्ट्र की परम्परा) जनपद के कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग में गेरुआ नदी के उस पार जंगल में गश्त कर रहे वनरक्षक पर हाथियों ने हमला कर दिया। जानकारी मिलने पर वन विभाग की टीम नदी के उस पार पहुंची। घायल वनरक्षक को सीएचसी ले जाया गया। यहाँ से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग में बाघ और तेंदुए के बाद हाथी के हमले बढ़ गए हैं। हाथी कहीं ग्रामीणों तो कहीं मवेशियों को कुचल रहे हैं।कतर्नियाघाट रेंज के ट्रांस गेरुआ के जंगल में तैनात वन रक्षक अजय सिंह गश्त कर रहे थे। गश्त के दौरान जंगली हाथियों ने हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया। हमले में घायल वन रक्षक की हालत गंभीर बताई जा रही है। वन दरोगा मयंक पान्डेय ने बताया कि घटना के तत्काल बाद घायल बोट से नदी के इस पार लाया गया। जिसके बाद वन रक्षक को इलाज के लिए विभागीय वाहन से सीएचसी मोतीपुर भेजा गया। यहाँ हालत में सुधार न होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
More Stories
यातायात नियमों की अनदेखी पर 96 वाहनों का ई-चालान, 4 सीज
आरएसएस के सह प्रांत प्रचारक गोरक्षप्रान्त सुरजीत ने किया पौधरोपण
कालाजार उन्मूलन की मुहिम में जुटी “साइकिल वाली दीदी” पिंकी चौहान