
कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)l दुदही बीआरसी परिसर में एफएलएन (बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान) के अंतर्गत कक्षा 4 व 5 में, शिक्षण कार्य कर रहे शिक्षक के दो दिवसीय ब्लाक स्तरीय प्रशिक्षण/ कार्यशाला के तीसरे व अंतिम चरण में क्रमश : पांचवें व छठवें बैच में 100 शिक्षकों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया।
प्रशिक्षण के प्रथम दिन शुक्रवार को उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए, प्रथम संस्था के जिला कोआर्डिनेटर हेमंत तिवारी ने कहा कि कक्षा चार व पांच के छात्रों की बुनियादी साक्षरता व संख्या ज्ञान की दक्षता में कमी को पूरा करने के लिए, 24 सप्ताह का रेमेडियल कोर्स कराया जाएगा। जिसके लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है। बीईओ अजय कुमार तिवारी ने कहा कि बुनियादी शिक्षा के लिए हिंदी और गणित विषय का ज्ञान आवश्यक है। इसलिए शिक्षकों को इन विषयों की पढ़ाई पर विशेष जोर देना चाहिए। प्रशिक्षण का उद्देश्य बच्चों को गणित व भाषा में दक्ष बनाना है।
एआरपी अनिल सिंह, देवेंद्र पाण्डेय, विनोद कुमार, रामेश्वर यादव, मनोज श्रीवास्तव आदि ने दो सत्रों क्रमश: बेसिक स्तर व एडवांस स्तर पर बुनियादी साक्षरता (भाषा) हेतु प्रशिक्षित किया। प्रशिक्षण में बेसिक स्तर व एडवांस स्तर भाषा की समस्त गतिविधियां कराई गईं। इसके पूर्व प्रशिक्षण का शुभारंभ परिचय व अभियान गीत से हुआ। इस दौरान शिक्षक सतीश कुमार, अमरेश कुमार तिवारी, सत्येंद्र कुमार, सुधांशु मणि, शिवानी कुमारी, रीता यादव आदि मौजूद रहे।
More Stories
यातायात नियमों की अनदेखी पर 96 वाहनों का ई-चालान, 4 सीज
आरएसएस के सह प्रांत प्रचारक गोरक्षप्रान्त सुरजीत ने किया पौधरोपण
कालाजार उन्मूलन की मुहिम में जुटी “साइकिल वाली दीदी” पिंकी चौहान