
आजमगढ़ (राष्ट्र की परम्परा)l मुबारकपुर थाना की पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर पशुओं की चोरी करके बेचने वाले चार अभियुक्तों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कियाl इन अभियुक्तों के पास से अवैध असलहा कारतूस के अलावा पशु भी बरामद किया है पकड़े गए अभियुक्तों में अरशद उर्फ बहुदा पुत्र एखलाक निवासी कुरैश नगर थाना जीयनपुर, राकेश उर्फ राका पुत्र तिलकधारी राम निवासी घोड़ लोटन थाना गोला बाजार जनपद गोरखपुर, जावेद पुत्र अबुशाद उर्फ गुलगुला निवासी कसाई मुहल्ला थाना निजामाबाद, सुरेन्द्र यादव पुत्र सुबेदार यादव निवासी नन्दपुर थाना निजामाबाद शामिल है वहीं फरार अभियुक्तों में
वाकिब उर्फ वाकिफ पुत्र कलाम उर्फ सलाम निवासी जियाऊ थाना फुलपुर, शहजादे उर्फ छेदी पुत्र इकबाल निवासी कुरैश नगर थाना जीयनपुर, मु0आकिल उर्फ आकिब उर्फ आशिफ पुत्र निजामुद्दीन उर्फ भरतुल निवासी नट वस्ती थाना जीयनपुर, हसीम उर्फ शेरु पुत्र मुश्ताक निवासी नट वस्ती थाना जीयनपुर, शकील उर्फ भीमा पुत्र मुमताज निवासी नट बस्ती थाना जीयनपुर, मेराज पुत्र सुफियान निवासी कसाई मुहल्ला थाना निजामाबाद शामिल हैं।
बता दें कि 17 फरवरी को वादी मुकदमा मो0 अनवर पुत्र अब्दुल गफ्फार निवासी नेवादा थाना मुबारकपुर द्वारा ग्राम नेवादा स्थित वादी के खेत से अज्ञात चोरो द्वारा समय करीब 2.30 बजे भोर मे एक भैंस, दो बकरा व एक बकरी चुरा लेने के सम्बन्ध में लिखित सूचना दी थी, सूचना के आधार पर पुलिस ने धारा- 379 भादवि बनाम अज्ञात चोर पंजीकृत की गयी थी, जिसकी विवेचना व0उ0नि0 सुरेश सिंह यादव द्वारा सम्पादित की जा रही है। इसके अलावा 22 फरवरी को आरती देवी पत्नी रामकेश यादव निवासिनी ग्राम नूरपुर सरायहाजी थाना मुबारकपुर ने, तहरीर दी कि रात्री मे अज्ञात चोरो द्वारा वादिनी की भैंस चोरी कर लिये जिसका मुकदमा पंजीकृत हुआ, इसी कड़ी मे वादी रविन्द्र यादव पुत्र रामकवल यादव निवासी ग्राम जाफरपुर थाना सिधारी ने सूचना दिया कि, 31जनवरी 2023 की रात्री मे अज्ञात चोरो द्वारा वादी की 03 राशि भैंस चोरी कर लिये, जिसका मुकदमा सिधारी थाने में पंजीकृत हुआ, इसी प्रकार 28 जनवरी 2023 को वादी मुकदमा हरेन्द्र सरोज पुत्र चन्द्रदेव सरोज निवासी ग्राम हथिया सिधारी द्वारा सूचना दिया गया कि, 22 जनवरी 2023 की रात्री मे अज्ञात चोरो द्वारा वादी की भैंस चोरी कर लिये जिसका मुकदमा पंजीकृत हुआ था, जिसमें अभियुक्तों की पुलिस तलाश कर रही थी ।
More Stories
यातायात नियमों की अनदेखी पर 96 वाहनों का ई-चालान, 4 सीज
आरएसएस के सह प्रांत प्रचारक गोरक्षप्रान्त सुरजीत ने किया पौधरोपण
कालाजार उन्मूलन की मुहिम में जुटी “साइकिल वाली दीदी” पिंकी चौहान