Wednesday, December 24, 2025
Homeआजमगढ़पुरानी रंजिश के कारण युवक की चाकू मारकर हत्या

पुरानी रंजिश के कारण युवक की चाकू मारकर हत्या

आजमगढ (राष्ट्र की परम्परा) दीदारगंज थाना क्षेत्र के पुष्पनगर गांव में पुरानी रंजिश को लेकर,एक युवक ने एक युवक पर चाकू से प्राणघातक हमला कर दिया, जिसकी उपचार के दौरान देर रात मृत्यू होगयी।पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया।
सूत्रों के अनुसार पुष्पनगर ग्राम निवासी प्रदीप राजभर (19) का गांव के एक युवक से विवाद चल रहा था, छह माह पूर्व में भी विपक्षी युवक ने प्रदीप राजभर को चाकू मारकर घायल कर दिया था। गांव के लोगों की मध्यस्थता से दोनों पक्षों में समझौता कराने के बाद मामला शांत हो गया था। इसी रंजिश को लेकर रविवार की शाम दोनों पक्षों एक बार फिर आमने सामने हो गए और दोनों में फिर विवाद हो गया, दूसरे पक्ष के लोगों ने प्रदीप के साथ मारपीट के दौरान उस पर चाकू से प्राणघातक हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल प्रदीप को उपचार के लिए मार्टीनगंज सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान देर रात उसकी मौत हो गई। घटना के संबंध में मृतक प्रदीप राजभर की मां निर्मला देवी की तहरीर पर, पुलिस ने आरोपी आकाश राजभर के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर हमलावर पक्ष की तलाश शुरू कर दी है। इस घटना से मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments