Tuesday, December 23, 2025
Homeआजमगढ़पति सहित तीन लोगों पर मारपीट व दहेज उत्पीड़न का मुकदमा

पति सहित तीन लोगों पर मारपीट व दहेज उत्पीड़न का मुकदमा

आजमगढ़ (राष्ट्र की परम्परा)l सरायमीर थाना पुलिस द्वारा पति समेत 3 लोगों पर मारपीट व दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की गई।
कल्पनाथ चौहान पुत्र सीताराम चौहान ग्राम गंगापुर काजी थाना गम्भीरपुर जनपद आजमगढ़ ने, थाना सरायमीर में तहरीर दी कि मैने अपनी लड़की की शादी मुकेश चौहान पुत्र पलकधारी चौहान निवासी, सुरही बुजुर्ग थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़ के साथ किया है । शादी के बाद से ही पति मुकेश चौहान उसका बड़ा भाई योगेश चौहान व पिता पलकधारी चौहान मिलकर मेरी लड़की, पूजा को आये दिन दहेज के लिए मारते पीटते है । व प्रताड़ित करते है, 18 फरवरी 2023 को भी इन सब लोगो ने मेरी लड़की पूजा को उसके अपने ससुराल सुरही बुजुर्ग में दहेज के लिए मारा पीटा व गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देने लगे और कहा कि अपने मायके से और दहेज लेकर आओ वरना ठीक नहीं होगा । सरायमीर थाना पुलिस ने पीड़ित व्यक्ति की तहरीर पर धारा 323, 504, 506, आईपीसी व 498 – A, 3/ 4 व दहेज प्रतिषेध अधिनियम एक्ट तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments