Wednesday, December 24, 2025
Homeउत्तर प्रदेशदिव्यांगजनों का प्रमाणपत्र बनाने के लिए विशेष कैंप का आयोजन

दिव्यांगजनों का प्रमाणपत्र बनाने के लिए विशेष कैंप का आयोजन

देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)
जिलाधिकारी के निर्देश के क्रम में सीएमओ डॉ राजेश झा ने बताया कि सोमवार को दिव्यांगजनों का प्रमाणपत्र बनाने के लिए विशेष कैंप का आयोजन मेडिकल कॉलेज नियंत्रणाधीन जिला अस्पताल में किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सोमवार को साप्ताहिक शेड्यूल के तहत मेडिकल बोर्ड जिला अस्पताल में उपलब्ध रहता है, जहाँ बड़ी तादाद में लोग दिव्यांगता प्रमाणपत्र हेतु परीक्षण कराने के लिए आते हैं। इस वजह से सोमवार को मेडिकल बोर्ड की उपलब्धता भाटपाररानी तहसील में नहीं रहेगी। उन्होंने दिव्यांगजनों से सोमवार को जिला अस्पताल में आयोजित होने वाले विशेष कैंप का लाभ उठाने का अनुरोध किया। साथ ही कहा कि जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित होने वाले आगामी संपूर्ण समाधान दिवस में दिव्यांगजनों हेतु विशेष कैंप का आयोजन पूर्ववत जारी रहेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments