
मुम्बई (राष्ट्र की परम्परा)
त्रिपुरा की राजधानी अगरतला में पूर्वोत्तर हिंदी अकादमी शिलांग, द्वारा आयोजित तीन दिवसीय राष्ट्रीय हिंदी विकास सम्मेलन में साहित्य में विशिष्ट योगदान के लिए, नामचीन कवियित्री, साहित्यकार डाॅ. प्रभा शर्मा-सागर को डाॅ महाराज कृष्ण जैन स्मृति सम्मान प्रो. सत्यदेव पोद्दार, कुलपति त्रिपुरा यूनिवर्सिटी के हाथों प्रदान किया गया। आयोजन मे मुम्बई से सुवर्णा अशोक जाधव, आभा दवे, ज्योति गजभिये के साथ साथ देश के 18 राज्यों से बडी संख्या मे साहित्यकारों,कवियों और कलाकारों ने हिस्सा लिया।
आयोजन मे 10 पुस्तकों का लोकार्पण भी किया गया। साहित्यिक परिचर्चा हिंदी के प्रचार प्रसार पर,एवं लघुकथा पाठ,कवि सम्मेलन, मुशायरा, गीत-संगीत की प्रस्तुति की गई, जिसमें प्रभा शर्मा एवं साथियों ने महाराष्ट्र गौरव गान (जय जय महाराष्ट्र माझा,गर्जा महाराष्ट्र माझा ,,,,,,, ) प्रस्तुत कर महाराष्ट्र का गौरव बढ़ाया।
प्रभा शर्मा की उपलब्धि पर वरिष्ठ समाज सेवक डॉ.बाबुलाल सिंह, वीरेन्द्र पाठक, डॉ.आर.एम.पाल, डॉ.सचिन सिंह,विनय शर्मा ‘दीप’
योगेन्द्र श्रीवास्तव, श्रीराम शर्मा,
आर.के.यादव, चंद्रवीर यादव,
बबीता गुप्ता,जयबाला सिंह, सुनीता श्रीवास्तव ने बधाई एवं शुभ कामनायें
प्रदान किया है।
More Stories
कसमापुर में युवक पर जानलेवा हमला, हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग तेज
कौशल विकास के लिए राजकीय आईटीआई का पुनर्जीवन: जयंत चौधरी
पारिवारिक कलह से टूटी बेटी, पुल से लगाई नदी में छलांग