
देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)
शनिवार दिनांक 18 फरवरी 2023 को अपराह्न 3.00 बजे से सूचित दास देवी द्वारा संचालित विद्यालय ब्लूमिंग रोज एकेडमी का वार्षिकोत्सव कार्यक्रम धूम-धाम से न्यू-कालोन बालाजी वाटिका में मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ विद्यालय के सरंक्षक सेवानिवृत रामरक्षा दास पटेल द्वारा माँ सरस्वती,माँ भारती और भगवान शिवशंकर के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सदर सांसद डा० रमापति राम त्रिपाठी एवं विशिष्ट अतिथि गण उ०प्र० सरकार में मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम,सी०डी०ओ रविन्द्र कुमार, चिकित्साधिकारी सीतापुर जन अस्पताल डा० ए.के. कटियार, दन्त चिकित्सक डा आशुतोश मुरजानी, सर्जन डा अरबिन्द मिश्र, बालरोग विशेषज्ञ डा0 सुजाता मिश्रा, फिजिशियन डा० एस.एस. गौण, प्रदेश उपाध्यक्ष हियुवा प्रमोद सिंह, विभागाध्यक्ष कृषि विज्ञान डा० रजनीश पटेल, पूर्व विधायक डा सत्यप्रकाश मणि,प्रधानाचार्य प्रदीप कुमार शर्मा, बीफ फूड एण्ड सेफ्टी आफिसर शिवेन्द्र गुप्ता, स्पॉट आफिसर राज नरायण प्रसाद पटेल एवं जिलाध्यक्ष कुर्मी महासभा मनोज पटेल को स्मृति चिन्ह, बुके व माला पहनाकर प्रबंधक विजय पटेल व प्रिसिंपल अंजली यादव द्वारा संयुक्त रूप से सम्मानित किया गया।

मुख्य अतिथि डा० सत्यप्रकाश मणि त्रिपाठी ने कहा कि बच्चों के चतुर्दिक विकास के लिये ऐसे प्रोग्राम प्रत्येक विद्यालय को करना चाहिये। और अभिभावक अपने बच्चों के इच्छा के अनुसार उनके विषय का चयन करें। और उनके विषय में उनको आगे बढ़ने में सहयोग करें।
कार्यक्रम में सर्वप्रथम सरस्वती बन्दना शिवांगी गुप्ता, नैन्सी तिवारी, समृद्धि पाण्डेय, अंजली गुप्ता, वैष्णवी तिवारी, तनिष्का बरनवाल, दिव्यांशी वर्मा, ईशा शर्मा, अनामिका यादव, कृति यादव, वेलकम सांग में संजू प्रजापति, अन्वी यादव, ऋद्धि सिंह, आरोही सिंह, आफिया खातून, जोया सिद्धकी, अदिति पाण्डेय, आर्यन सिंह, अनन्त वर्मा, असद सिद्दकी, आदित्य यादव, आजम, कृष्णा वर्मा, आतिफ, आयुष, शिवम्, आयांश श्रीवास्तव, अजीत, ऋतिका, कृष्णा, शशि, आर्यन, तालिफ ने मनमोहक प्रस्तुति से सबका मन मोह लिया। इसी कम में कार्यक्रम बुद्ध सा मन में आन्या, अनुष्का नित्या, अलीना, चाँदनी, कनक, शिखा, इकरा, शानवी, अराध्या, असुमित, अमृत, अभिषेक, अनुज, राजबीर, आशीष, पुनीत, सहजाद, शिवांगी द्वारा बच्चों के जीवन पर आधारित कार्यों की प्रस्तुति को जीवन्त रूप में प्रस्तुत किया। गलती से मिस्टेक कार्यक्रम में सुमित, शिवांग, प्रिया, आदर्श, रूद पटेल, शनि, सूर्याश, आफिया शकिल, अभिषेक यादव, रूद गुप्ता, हिमांशु कृतिका, आयुष, आयांश यादव, शैर्य, अंशिका, अमित, प्रहर्ष समानवी के प्रस्तुति कार्यक्रम के साथ कौव्वाली, कामेडी डान्स, रिजिनल ग्रुप डांस, जुगलबंदी, फैशी देस, पिरामिड, ब्लूमिंग सांग और मैजिक शो प्रस्तुत किया गया।
विद्यालय द्वारा प्रत्येक वर्ष बेस्ट पैरेन्ट्स अवार्ड प्राईमरी वर्ग में आर्यन शर्मा के माता-पिता अशोक शर्मा व सुमन शर्मा को तथा जूनियर वर्ग में प्रिया प्रजापति के माता-पिता शेषनाथ प्रजापति एवं कमल देवी को दिया गया। इसी क्रम में स्टूडेन्ट आफ द ईयर प्री-प्राइमरी आन्या गुप्ता, अंशू मद्धेशिया, जूनियर वर्ग में शिवांगी गुप्ता ने पुरस्कार और स्मृति चिन्ह प्राप्त किया।
इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक / शिक्षिकायें प्रीति तिवारी, निशा परवीन, रूबिना खातून, निशा कुशवाहा, वर्षा रौनियार, अदिति मिश्रा, नेहा तिवारी,सोनी सिंह, उमेश सिंह, अभिषेक कुमार, धनन्जय ठाकुर, अभिनीत श्रीवास्तव, नित्यानन्द दूबे, सूरज पाण्डेय, मिथिलेश पाण्डेय, अरुण कुमार गुप्ता, पुष्कर प्रयाग शर्मा, अजय यादव के साथ सहयोगी अनिल गुप्ता, संतोष गुप्ता, विजय गुप्ता आदि उपस्थित रहे।
More Stories
यातायात नियमों की अनदेखी पर 96 वाहनों का ई-चालान, 4 सीज
आरएसएस के सह प्रांत प्रचारक गोरक्षप्रान्त सुरजीत ने किया पौधरोपण
कालाजार उन्मूलन की मुहिम में जुटी “साइकिल वाली दीदी” पिंकी चौहान