July 12, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

गोगेपुर में महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर, भव्य मेले का आयोजन एक सप्ताह तक

शाहजहांपुर(राष्ट्र की परम्परा)
ब्लाक जैतीपुर ग्राम गोगेपुर में स्थित बरसों पुराना भोलेनाथ का मंदिर में हर साल की भांति, फागुन मास में महाशिवरात्रि पर्व पर मेला का भव्य आयोजन किया जाता हैं। महाशिवरात्रि के दिन दूर-दूर से श्रद्धालु जल व प्रसाद चढ़ाने आते हैं, एवं भोलेनाथ का आशीर्वाद प्राप्त करते हैं। यहाँ की मान्यता हैं कि भगवान शिव अपने भक्तों की मनोकामना अवश्य पूर्ण करते हैं। यह मेला लगभग एक सप्ताह तक चलता है।
यहां के पुजारी श्री श्री 108 महंत रामदास से बात करने पर, उन्होंने बताया कि यहां पर लोग दूर-दूर से भक्त अपने मन मे आस्था लेकर आते हैं, भगवान भोलेनाथ अपने भक्तों की आस्था पूर्ण करते हैं। यह मंदिर हजारों वर्ष पुराना है,और महाशिवरात्रि के अवसर पर श्रद्धालुओं का भारी जन शैलाब उमड़ पड़ता है, भारी भीड़ और सप्ताह तक चलने वाले इस मेले को देखते हुए, थानाध्यक्ष सुंदर लाल वर्मा द्वार भारी पुलिस फोर्स चप्पे चप्पे पर लगाई गई हैं। इस अवसर पर हल्का इंचार्ज, पूरन लाल आरिया, पुलिस बल के साथ मेले में सतर्क दृष्टि बनाये हुए है।