
देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)। ब्लॉक संसाधन केन्द्र देवरिया सदर के नव सृजित कार्यकक्ष एवं कायाकल्पित प्रशिक्षण हाल का शिक्षार्पण मुख्य विकास अधिकारी देवरिया रवीन्द्र कुमार द्वारा किया गया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ने शिक्षा में व्यापक परिवर्तन लाने का आश्वासन किया तथा निपुण विद्यार्थी, निपुण विद्यालय, निपुण ब्लॉक से ही निपुण जनपद की महत्वकांक्षी योजनाओं को साकार होने की बात कहीं। विद्यालय में बच्चों की उपस्थिति तथा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने हेतु समस्त शिक्षकों को प्रेरित किया।
इस अवसर पर उपस्थित जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हरिश्चन्द्र नाथ ने शिक्षा में हो रहे परिवर्तनों को रेखाकिंत किया तथा मुख्य विकास अधिकारी को आश्वस्त किया कि समस्त शिक्षक शासन मंशा के अनुरूप शिक्षण कार्य करेंगे, तथा जनपद को समयान्तर्गत निपुण बना देंगे खण्ड शिक्षा अधिकारी देवरिया सदर श्री विजयपाल नारायण त्रिपाठी ने समस्त आगन्तुकों का आभार व्यक्त किया, श्यामदेव यादव ने स्वरचित श्लोक सुनाया, ऋषिकेश जायसवाल शिक्षक भवन के कायाकल्प हेतु मुख्य विकास अधिकारी के प्रति कृतज्ञता व्यक्ति किया।
जिला समन्वयक ( सामुदायिक शिक्षा) डा० आलोक कुमार पाण्डेय, खण्ड शिक्षा अधिकारी नवनीत कुमार चौबे, खण्ड शिक्षा अधिकारी पथरदेवा गोपाल मिश्र, नित्यानन्द यादव, नन्दलाल, नरेन्द्रमोहन सिंह, शम्भू सिंह, निलम सिंह, ए०आर०पी० अलियादम, ए०आर०पी०, अजय कुमार सिंह समेत सौकड़ो शिक्षक उपस्थित रहें।
More Stories
यातायात नियमों की अनदेखी पर 96 वाहनों का ई-चालान, 4 सीज
आरएसएस के सह प्रांत प्रचारक गोरक्षप्रान्त सुरजीत ने किया पौधरोपण
कालाजार उन्मूलन की मुहिम में जुटी “साइकिल वाली दीदी” पिंकी चौहान