
बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)l जनपद के फखरपुर थाना के घासीपुर निवासी एक युवक ने पत्नी से बात करते हुए तीन तलाक दे दिया। साथ ही उसने फोन पर कहा कि रीना तुम थाने जा रही हो जाओ, आज के बाद मेरे घर में प्रवेश न करना। महिला ने पुलिस को तहरीर दी है, लेकिन अभी तक पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया है।
मिली जानकारी के अनुसार कैसरगंज कोतवाली क्षेत्र के कोटवा गांव निवासी महिला का विवाह फखरपुर थाना क्षेत्र के घासीपुर गांव निवासी जुबेर के साथ 10 माह पूर्व हुआ था। महिला का कहना है कि शादी के 15 दिन बाद ही पति सऊदी अरब चला गया। ससुराल में ससुर अमीरुद्दीन, सास शकिरा के अलावा चार ननद उसे परेशान कर रही हैं। पीड़िता का आरोप है कि उसने स्थानीय पुलिस को लिखित शिकायत दी है। लेकिन अभी तक पुलिस ने मुकदमा दर्ज नही किया है। पीड़ित महिला ने यह भी बताया कि जब वह शिकायत करने थाने जाने लगी तो पति ने सऊदी अरब से फोन किया। साथ ही कहा कि थाने जाओ, वापस घर न आना। इसके बाद पति ने फोन पर ही तीन तलाक दे दिया। महिला ने तलाक न मानते हुए घर जाने की बात कही। इसके बाद थाने में तहरीर दी। लेकिन पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया है। इस मामले में प्रभारी निरीक्षक वेद प्रकाश शर्मा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि वह छुट्टी पर हैं, थाने पहुंचकर मामले की जांच कर मुकदमा दर्ज कर रहे हैं। फखरपुर थाना क्षेत्र के घासीपुर निवासी युवक ने तीसरी पत्नी को तलाक दिया है। ग्रामीणों के मुताबिक इससे पूर्व भी जुबेर दो महिलाओं को तलाक दे चुका है।
More Stories
आरएसएस के सह प्रांत प्रचारक गोरक्षप्रान्त सुरजीत ने किया पौधरोपण
कालाजार उन्मूलन की मुहिम में जुटी “साइकिल वाली दीदी” पिंकी चौहान
युवाओं को नशा से होने वाले दुष्प्रभाव पर दी जानकारी