
कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)
दुदही विकास खण्ड के कंपोजिट विद्यालय, भगवानपुर के सेवित क्षेत्र में वन विभाग रेंज कार्यालय के सामने शुक्रवार को, एलईडी वैन के माध्यम से जागरूकता कार्यक्रम का प्रसारण किया गया।
खण्ड शिक्षा अधिकारी अजय कुमार तिवारी ने बताया कि बेसिक शिक्षा विभाग समग्र शिक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत, निपुण भारत मिशन जन जागरूकता अभियान व बालिका शिक्षा एवं सशक्तीकरण अभियान के तहत चल रही योजनाओं के एलईडी वैन के, माध्यम से प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। बेसिक शिक्षा विभाग के समग्र शिक्षा कार्यक्रम के तहत संचालित आपरेशन कायाकल्प से, प्रदेश के विद्यालयों की बदलती तस्वीर की जानकारी गली-मुहल्लों तक में पहुंचाई जा रही है। इसके तहत दीक्षा एवं रीड एलांग रूप से बच्चों को मिल रही आनलॉइन शिक्षा, डीबीटी से मिला अभिभावकों को सम्मान, बच्चों के चेहरों पर आई मुस्कान, पढ़ रही बेटियाँ, बढ़ रही बेटियॉ, सफलता की कहानियां लिख रही बेटियां तथा निपुण हो हर बच्चा बनाएगा अपना भविष्य जैसे कार्यक्रमों को प्रदर्शित कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इस दौरान प्रधानाध्यापक विमलेश प्रताप सिंह, धनन्जय मिश्र, नन्हे प्रसाद, ब्रजेश सिंह, अनीता देवी आदि मौजूद रहे।
More Stories
रामलीला मैदान में एनजीओ संयोजक पर हमला, जान से मारने की धमकी; दूसरे पक्ष ने भी दी तहरीर
महन्थ पर जानलेवा हमला, नगरपालिका अध्यक्ष पर आरोप
युवती का संदिग्ध हालात में शव फंदे से लटका मिला, जांच में जुटी पुलिस