Tuesday, December 23, 2025
Homeउत्तर प्रदेशजीवन में अच्छा नेतृत्व मिले तो आप किसी भी लक्ष्य को प्राप्त...

जीवन में अच्छा नेतृत्व मिले तो आप किसी भी लक्ष्य को प्राप्त कर सकते है – विजयलक्ष्मी गौतम

सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) सलेमपुर के हरैया स्थित आर.एल.एकेडमी विद्यालय पर वार्षिकोत्सव समारोह का आयोजन किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि राज्यमंत्री विजयलक्ष्मी गौतम द्वारा सरस्वती माता की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर दीप प्रज्वलित करते हुए कार्यक्रम की शुरूआत की।विद्यालय के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में छात्र – छात्राओं ने रंगारंग प्रस्तुतियां देकर वार्षिक उत्सव में शामिल हुए अतिथियों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्यमंत्री विजयलक्ष्मी गौतम ने कहा
कि जीवन में अच्छा नेतृत्व मिले तो आप किसी भी लक्ष्य को प्राप्त कर सकते है ।बचपन में जिस बच्चों को अच्छी शिक्षा मिलती है, वहीं बड़े होकर काम में आती है। शिक्षक व विद्यालय का व्यवहार बच्चों के भविष्य को तय करता है। बच्चे मन लगाकर पढ़े और अपने माता पिता की उम्मीदों को पूरा करे। उन्होंने कहा कि विद्यालय का सांस्कृतिक समागम अद्भुत है।
प्रबन्धक संजीव श्रीवास्तव ने कहा कि जीवन में सकारात्मक होकर निरंतर शिक्षा ग्रहण करनी चाहिए। परिश्रम ही सफलता की कुंजी है।आज के युग में शिक्षा का महत्व बहुत ज्यादा है, शिक्षा के बिना आदमी अधूरा है।
उक्त अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष अनिरुद्ध मिश्र,मण्डल अध्यक्ष कन्हैया लाल जायसवाल,त्रिपुणायक विश्वकर्मा,वीके शुक्ला, अजय दूबे वत्स,अभिषेक जायसवाल,विनय पाण्डेय,अमरेश सिंह,अनूप उपाध्याय,राजू पहाड़ी,वीरेंद्र कुशवाहा,सौरभ श्रीवास्तव,अमरनाथ सिंह,दिनेश गुप्ता,पिंटू तिवारी,अमित सिंह,प्रकाश पाण्डेय आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments