Tuesday, December 23, 2025
Homeउत्तर प्रदेशमानक को दरकिनार कर, किया गया विद्यालय का चयन

मानक को दरकिनार कर, किया गया विद्यालय का चयन

कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)
जनपद के विकास खण्ड तमकुहीराज में पी0एम0श्री योजना के अंतर्गत मानक को पूर्ण कर रहे, संविलियन विद्यालय बसडीला पाण्डेय को दरकिनार कर मानक के विपरीत किसी अन्य विद्यालय का चयन कर दिया गया है। जबकि ग्रामपंचायत बसडीला पाण्डेय स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व0 रामधारी पाण्डेय का ग्राम सभा है, तथा आजादी का अमृत काल मनाया जा रहा है, उसके बावजूद तमकुहीराज ब्लॉक का सर्वाधिक छात्र संख्या व मानक को पूर्ण कर रहे विद्यालय को पी0एम0श्री योजना से वंचित किया जा रहा है ।
इस संबंध में भाजपा नेता प्रमोद पाण्डेय के नेतृत्व में ग्रामप्रधान व ग्रामवासीगण के साथ,जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन, अपर जिलाधिकारी देवी दयाल वर्मा को सौंपा। ज्ञापन का संज्ञान लेते हुए सक्षम अधिकारी ने बेसिक शिक्षा अधिकारी कुशीनगर को जांच कर आख्या प्रेसित करने का निर्देश दिया। विदित हो कि इस प्रकरण में पूर्व में भी उत्तरप्रदेश शासन के प्रभारी मंत्री जनपद कुशीनगर सतीश शर्मा को पत्रक दिया गया था। ज्ञापन देने के दौरान ग्राम प्रधान प्रतिनिधि डा0 सत्येन्द्र पाण्डेय ,भाजपा नेता पवन सिंह, विनोद सिंह, क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रतिनिधि राणा प्रताप सिंह व उपेन्द्र पाण्डेय, प्रमुख रूप से उपस्थित रहे ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments