July 5, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

महंत राजू दास व स्‍वामी प्रसाद मौर्य ने एक दूसरे पर लगाए मारपीट के आरोप, लखनऊ के होटल ताज का मामला

लखनऊ (राष्ट्र की परम्परा)l लखनऊ के ताज होटल में आयोजित एक चैनल के कार्यक्रम में हनुमान गढ़ी के महंत राजू दास और समाजवादी पार्टी नेता स्‍वामी प्रसाद मौर्य बीच तीखी झड़प हो गई। महंत राजूदास का कहना है कि स्‍वामी प्रसाद मौर्य के समर्थकों ने उन्हें पीटा है। वहीं स्‍वामी प्रसाद मौर्य का कहना है होटल के बाहर महंत के समर्थकों ने भाला और तलवार के साथ उन पर हमला कर दिया। इसके बाद स्‍वामी समर्थकों ने महंत राजूदास पर हमला कर दिया। राजू दास ने गोमतीनगर थाने में एफआईआर दर्ज कराने की बात कही है।

घटना के बाद महंत राजूदास ने कहा, मैं स्वामी प्रसाद मौर्य पर केस दर्ज कराऊंगा । स्वामी प्रसाद के समर्थकों ने मुझे पीटा। हम 3-4 लोग थे, स्वामी के साथ 50 लोग थे। स्वामी प्रसाद ने अपने समर्थकों को मेरी तरफ ललकारा। स्वामी प्रसाद ने कहा, मारो इसे यही राजूदास है। मेरे पास कोई भाला या तलवार नहीं है।

वहीं स्वामी प्रसाद मौर्य ने राजूदास और परमहंस दास पर आरोप लगाते हुए कहा, मुझ पर भाला और तलवार से हमला करने की कोशिश की गई। होटल ताज के बाहर यह हमला हुआ। इसके बाद स्वामी प्रसाद के साथ मौजूद समर्थकों ने राजूदास और परमहंस दास को पीटा। महंत राजूदास रामचरित मानस विवाद में स्वामी प्रसाद की गर्दन काटने का ऐलान कर चुके हैं।

You may have missed