
कुशीनगर (राष्ट्र की परम्परा)
नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग अभिकरण द्वारा बॉर्डर एरिया डेवलपमेंट कार्यक्रम के अंतर्गत, सोलर स्ट्रीट लाइट व सोलर पावर बैंक की खड्डा विकास खण्ड के ग्राम शिवपुर, नारायणपुर, हरिहरपुर, मरिचहवाँ (वसंतपुर) के स्थापना का उद्घाटन समारोह सांसद विजय कुमार दुबे की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।
उक्त कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद ने कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही लाभार्थीपरक और जन कल्याणकारी योजनाओं से, गरीबों को जोड़ने का प्रयास किया गया है। पहले लकड़ी के चूल्हे पर लकड़ी चुनकर खाना बनाया जाता था, जिसमें धुँए होने की वजह से बीमारियां होती थी, किंतु उज्जवला योजना के माध्यम से गैस उपलब्ध कराया गया। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि से किसानों का अपने परिवार के भरण पोषण में सहायता मिली। आयुष्मान कार्ड, शौचालय निर्माण, प्रधानमंत्री आवास योजना, सड़क योजना आदि की चर्चा करते हुए सांसद ने कहा की छात्र, व्यापारी सबको आत्मनिर्भर बनाने का भी कार्य किया गया। उन्होनें कहा कि उ0प्र0 सरकार द्वारा सुशासन देने का कार्य किया गया, गुंडाराज का खात्मा, महिला गरीबों को अधिकार देने का काम किया गया। उन्होनें कहा कि देश और दुनिया के किसी भी मंच पर उत्तर प्रदेश की गणना में अब कुशीनगर की गणना होगी। उन्होनें कहा कि कुशीनगर में अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट की स्थापना हुई। मेडिकल कॉलेज की स्थापना कुशीनगर की धरती पर हो रही है। सांसद ने कहा कि आज आयोजित चौपाल के माध्यम से गांव में ऐतिहासिक कार्य किया गया है। यहां अन्य योजनाएं भी बहुत जल्द ही प्रारंभ होंगें। सांसद ने कहा कि दिखावे का प्रयास सफल नहीं होता, जबकि इमानदारी पूर्वक किया गया प्रयास विफल नहीं होता।
इस अवसर पर उपस्थित जनसभा को संबोधित करते हुए विधायक खड्डा विवेकानंद पाण्डेय ने कहा कि चुनाव जीतने के बाद लोगों की एक ही समस्या थी बिजली लगवाने की, जिसके तहत अभी तात्कालिक वैकल्पिक व्यवस्था के रूप में सभी घरों में नि:शुल्क सोलर लाइट्स दिया जा रहा है। अभी शुरुआत है अभी सोलर लाइट मिली है आगे बिजली भी मिलेगी इस बात का उन्होंने आश्वासन दिया।
विधायक ने कहा कि पहले यहां के लोग मोबाइल को ट्रैक्टर की बैटरी से चार्ज करते थे, अब उनकी समस्या दूर होगी। उन्होनें कहा कि प्रत्येक ग्राम सभा में पार्क, मिनी स्टेडियम और खेल का मैदान भी दिया जाएगा। इस क्रम में उन्होनें कहा कि भैंसहा में पीपा पुल को पक्का पुल बनाया जाएगा और रोहुआ पुल का प्रस्ताव भी प्रगति पर है। सोहगीबरवा में कुशीनगर का थाना होगा तथा इंटर कॉलेज की स्थापना की जाएगी । हॉस्पिटल के डॉक्टर और विद्यालय के शिक्षकों हेतु आवास की व्यवस्था करवाये जाने हेतु भी प्रयास किया जाएगा।
इस अवसर पर जिलाधिकारी रमेश रंजन ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि, जनपद के सुदूर गांव विकास के क्षेत्र में कहीं से पीछे ना हो इसी परिकल्पना को साकार करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र की समस्याओं का समाधान कराया जाएगा। उन्होनें कहा कि गांव में खेल मैदान, तालाब समतलीकरण, पीएम आवास योजना, सोलर लाइट आदि के द्वारा विकास किया जाएगा।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गुंजन द्विवेदी ने उपस्थित को संबोधित करते हुए कहा की, पिछले सप्ताह कैंप आयोजित कर आधार सीडिंग आदि का कार्य किया गया था। आधार सीडिंग का कार्य अगले सप्ताह पुनः किया जाएगा इस अवसर पर सभी से उन्होनें अनुरोध किया कि, आधार सीडिंग का कार्य अवश्य करवा लें जिससे सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके।
विदित हो कि आज के कार्यक्रम के लिए वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड के सौजन्य से सभी लाभार्थियों को सोलर पैनल उपलब्ध करवाया गया।
इस अवसर पर विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए तथा लाभार्थियों को सोलर पैनल का भी वितरण किया गया।
तत्पश्चात सांसद कुशीनगर, विधायक खड्डा, जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी द्वारा उक्त योजना का उद्घाटन किया गया, तथा पोल पर लगे स्ट्रीट लाइट का स्विच देकर जलाया भी गया।
इस अवसर पर परियोजना निदेशक जगदीश त्रिपाठी, उपायुक्त मनरेगा राकेश कुमार, जिला प्रोबेशन अधिकारी विनय कुमार, जिला दिव्यांगजन अधिकारी अनुरिता व अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी गण तथा के एल के वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक बृज किशोर व्यास व जनप्रतिनिधिगणों की मौजूदगी रही।
More Stories
संस्कृत पढ़ने गया विनय बना खूनी!
मोहर्रम का मातमी जुलूस श्रद्धा और अकीदत के साथ संपन्न, दुलदुल घोड़ा बना आकर्षण का केंद्र
प्रेम की जीत: मुस्लिम युवती ने हिंदू युवक से की मंदिर में शादी, अपनाया नया नाम