July 8, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

100 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ 3 गिरफ्तार

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) जनपद के थाना रुपईडीहा पुलिस व एसएसबी की संयुक्त टीम ने अवैध शराब बनाने के मामलों में तीन आरोपियों को 100 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया है। तीनों अभियुक्तों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया गया है। कोतवाली प्रभारी श्रीधर पाठक ने बताया कि नशे के खिलाफ अभियान चलाया गया है। इसी के तहत पुलिस व एसएसबी की संयुक्त टीम ने चेकिंग के दौरान भारत नेपाल सीमा स्तम्भ संख्या 656/1 के पास 100 लीटर अपमिश्रित देशी कच्ची शराब, एक किलो 500 ग्राम यूरिया व 750 ग्राम नौसादर के साथ अभियुक्तगण दिनेश गौतम पुत्र मोल्हे, गौतम, विद्याराम पुत्र पल्ली, लखन पासी पुत्र जगन्नाथ पासी निवासीगण अंटहवा थाना रुपईडीहा को कब्जे में लेकर उक्त सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर अपराध संख्या 40/2023 धारा 6 उत्तर प्रदेश शुल्क आबकारी अधिनियम व 272 भादवि पंजीकृत कर अभियुक्तगण को न्यायालय रवाना किया गया।