
गोरखपुर(राष्ट्र की परम्परा)
राजघाट थाना क्षेत्र में अवैध नशीली पदार्थो के विक्रय पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाने के लिए, राजघाट पुलिस सदैव तत्पर है। बुधवार को दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजने का काम किया। पुलिस लाइन वाइट हाउस सभागार में पुलिस अधीक्षक नगर कृष्ण बिश्नोई ने प्रेस वार्ता कर बताया कि, काफी दिनों से यह दोनों शातिर किस्म के नशीले पदार्थ के बिक्री के सौदागर को राजघाट पुलिस ने पकड़ कर, नशीले पदार्थों के बिक्री पर लगाम लगाने का कार्य किया। आज दो स्मैक कारोबारियों मनोज निषाद पुत्र नकुल निषाद निवासी अमरुद मंडी थाना राजघाट जनपद गोरखपुर, जय हिन्द निषाद पुत्र छोटेलाल निषाद निवासी अजवनिया थाना रामगढ़ताल जनपद गोरखपुर को, 18.5 ग्राम नाजायज स्मैक, 5060 नगद व 01 अदद अपाचे मोटर साइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया । जिसके संबंध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 048/2023 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट का पंजीकृत किया गया ।
More Stories
खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने पनीर के दो नमूने किये संग्रह
देवरिया पुलिस का ‘मार्निंग वॉकर चेकिंग’ अभियान, आमजन से सीधा संवाद और सुरक्षा का भरोसा
बैंक, एटीएम व पेट्रोल पंपों की हुई सघन चेकिंगदेवरिया पुलिस का सुरक्षा अभियान, जनता में भरोसा मजबूत करने की पहल