December 22, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

इस्माइल ट्रेन व आरबीएसके की मदद से होगा कटे होंठ व तालू का इलाज

दुदही सीएचसी से ऐम्बुलेंस सेवा

कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)l राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (आरबीएसके) के तहत उन बच्चों को नया जीवन देने का प्रयास किया जा रहा है, जिन बच्चो में जन्म से ही किसी प्रकार की कोई कमी रहती हैंl जिसमे गूंगे एवं बधिर के अलावा कटे होंठ व कटे तालू के बच्चे शामिल हैंl इनका सारा इलाज सरकार की ओर से निःशुल्क कराया जाता है। आपरेशन के अलावा मरीज के परिजनो के आने-जाने एवं भोजन-पानी की व्यवस्था भी मुफ्त में उपलब्ध रहती है।

इस व्यवस्था को देखते हुए सोमवार को दुदही सीएचसी से डा. सुभाष यादव, डा. पूनम यादव, डा. श्रीप्रकाश चंद व डा. नाजिया सुल्ताना की टीम ने तीन पीड़ित बच्चे क्रमशः गौरी श्रीराम के सिरजम टोला निवासी समर राजा, चाफ के जंगल लाला छपरा निवासी गुड़िया व कोरया निवासी आर्यन गुप्ता को ऐम्बुलेंस से गोरखपुर स्थित सावित्री अस्पताल के लिए रवाना किया। डा. सुभाष यादव ने बताया कि जन्मजात कटे होंठ व तालु इलाज के लिए, इस्माइल ट्रेन के सौजन्य से उक्त बच्चों का निःशुल्क इलाज होगा। बच्चों को आपरेशन के पूर्व न्यूट्रीशन किट के लिए भेजा गया है। यह सब आरबीएसके (राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम) के कारण संभव हो सका है।