Wednesday, October 15, 2025
Homeउत्तर प्रदेशविवाहिता की हत्या के आरोप में अभियुक्त के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत

विवाहिता की हत्या के आरोप में अभियुक्त के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत

बरहज/ देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)14 अगस्त…
बरहज थाना क्षेत्र के ग्राम सभा लवछी निवासी विजय कुमार यादव अपनी पुत्री निती यादव की शादी बरहज थाना क्षेत्र के बनकटिया बरछौली निवासी अजय कुमार यादव पुत्र राजबहादुर यादव से अपने समर्थत मुताबिक दान दहेज देकर किया था लेकिन आरोप है कि पति अजय यादव एवं उसके घरवालों ने मिलकर विवाहिता की हत्या कर दी थीं जिसमें पिता के तहरीर पर बरहज पुलिस ने 2021 मैं अभियोग पंजीकृत कर आरोपियों की तलाश करने लगी आज तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई थी जिस पर माननीय न्यायालय के आदेश पर बरहज पुलिस ने मुरादी फिर आकर 82 का नोटिस चस्पा किया।


आपको बता दें शनिवार की शाम माननीय न्यायालय के आदेश पर बरहज पुलिस ने दहेज हत्या में फरार चल रहे आरोपी अजय यादव पुत्र राज बहादुर यादव, राम बहादुर यादव पुत्र लालू यादव (ससुर), सीता देवी पत्नी राज बहादुर यादव सासु, सोनम पुत्री राज बहादुर यादव निवासी बनकटिया बरछौली पर अपनी बहू नीतू यादव की हत्या का अभियोग 2021 मैं पंजीकृत किया गया था सभी आरोपी फरार चल रहे हैं माननीय न्यायालय के आदेश पर आज बरहज पुलिस ने इनके घर पर मुरादी फिर आकर 82 की नोटिस चस्पा की तथा उपस्थित ग्रामीणों को यह जानकारी दी कि यदि अब यथाशीघ्र यह लोग हाजिर नहीं होते हैं तो इनके विरुद्ध कुर्की कार्रवाई की जाएगी
इस संबंध में पूछे जाने पर थाना अध्यक्ष बरहज जयशंकर मिश्र द्वारा यह बताया गया कि माननीय न्यायालय के आदेश पर शनिवार की शाम आरोपी अजय यादव पुत्र राजबहादुर यादव के घर पर 82 की नोटिस चस्पा की गई है यह आरोपी 2021 की नजरों से फरार चल रहे हैं।

संवाददाता-पवन पाण्डेय की रिपोर्ट

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments