July 13, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

करोड़ो की लागत से बनने वाली परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया गया

शाहजहांपुर(राष्ट्र की परम्परा)
सोमवार की दोपहर जैतीपुर क्षेत्र के नवादा मोड़ में कार्यक्रम आयोजित कर तिलहर-जैतीपुर दातागंज राजमार्ग सहित करोड़ों की लागत से बनने वाली 32 परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण, पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद, वित्त मंत्री सुरेश खन्ना, स्वतंत्र प्रभार मंत्री डीपीएस राठौर, क्षेत्रीय विधायक डॉ वीर विक्रम सिंह प्रिंस द्वारा बटन दबाकर किया गया।बटन दबाते हुए क्षेत्रीय जनता में खुशी की लहर दौड़ गई।इस दौरान कटरा विधायक ने कहा क्षेत्र की जनता 7 वर्षों से वनवास झेल रही थी, अब शीघ्र ही सड़क बनने से उनकी परेशानी दूर हो जाएगी। सड़क खराब होने क्षेत्र की जनता को काफी मुसीबतों को झेलना पड़ा।इसके लिए खेद है। उन्होंने पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद, वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना का स्वागत कर उनके स्केच चित्र दिए। वहीं अन्य गणमान्य व्यक्तियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर धन्यवाद ज्ञापित किया।मंत्री जितिन प्रसाद नें कहां इस जर्जर सड़क की वजह से बदायूं बरेली आदि के लोगों ने भी काफी परेशानी झेली, अब सड़क बनने से रोजगार को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने मंच पर मौजूद पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को राजमार्ग की गुणवत्ता को लेकर सख्त निर्देश दिए।कहां सरकार की जीरो टारलेस नीति के तहत पारदर्शी तरीके से सड़क बनाएं। उन्होंने क्षेत्रीय विधायक व जनता से भी समय-समय पर सड़क की गुणवत्ता की जांच करने को कहा। वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना नें कहां, सड़क आज के समय की पहली आवश्यकता है,इससे सभी परेशानियां दूर हो सकती हैं। अच्छी सड़कें विकास के साथ-साथ रोजगार को भी बढ़ावा देती हैं। उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद उपस्थित जनसमूह को सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न प्रकार की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी। बताया सरकार अपने वादे सबका साथ सबका विकास को साथ लेकर चल रही है। समाज के वंचित दबे कुचले लोगों का ध्यान रखा जा रहा है। सरकार सभी को मुफ्त इलाज, आवास, शौचालय आदि की सुविधाएं बगैर भेदभाव के प्रदान कर रही है।उन्होंने प्रधानों से अपील कर कहा आवास योजना में गरीब पात्र लोगों को ही लाभ दिलाएं।भेदभाव ना करे।एसडीएम से भी पात्रों की जांच करने को कहा। विधायक राजीव कुमार सिंह बब्बू भैया,फरीदपुर विधायक प्रोफ़ेसर श्याम बिहारी लाल,तिलहर विधायक सलोना कुशवाह, जलालाबाद विधायक हरि प्रकाश वर्मा, पूर्व विधायक वीरेंद्र प्रताप सिंह मुन्ना सहित आदि गणमान्य लोगों ने अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद कृष्णा राज, एमएलसी सुधीर गुप्ता,भाजपा जिला अध्यक्ष केसी मिश्रा, प्रगतिशील किसान कौशल मिश्रा,जिला पंचायत सदस्य रूम सिंह यादव,जैतीपुर ब्लाक प्रमुख पति राजीव कश्यप,कटरा खुदागंज ब्लॉक प्रमुख नरेंद्र कुमार गुप्ता लल्ला, भाजपा नेता एवं समाजसेवी पिंकू गुप्ता,दिनेश गुप्ता, बलराम सिंह, अरुण प्रताप सिंह, उत्तम सिंह सहित काफी संख्या में क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे।

फोटो परिचय-नवादा मोड में कार्यक्रम स्थल पर बटन दबाकर करोड़ों रुपए की लागत से 33 परियोजनाओं का लोकार्पण शिलान्यास करते वित्त मंत्री सुरेश खन्ना पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद क्षेत्रीय विधायक डॉक्टर वीर विक्रम सिंह प्रिंस।