July 12, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

माटीकला बोर्ड के अध्यक्ष ओमप्रकाश गोला प्रजापति 14 को जिले में

कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)l उत्तर प्रदेश माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष ओमप्रकाश गोला प्रजापति का जनपद आगमन 14 फरवरी को रविन्दरनगर धुस स्थित सर्किट हाउस में 3.30 बजे होगा आगमन पश्चात माटी कला से जुड़े परंपरागत कारीगरों तथा जन सामान्य से भेंट करेंगे,एवं रात्रि विश्राम जनपद में करेंगें।
अध्यक्ष 15 फरवरी को 12:00 बजे से कलेक्ट्रेट सभागार में माटी कला से जुड़े कामगारों को आवंटित पट्टे की वस्तु स्थिति, उनकी संख्या तथा उन पर हुए अवैध कब्जों के संबंध में जिलाधिकारी ,पुलिस अधीक्षक,मुख्य विकास अधिकारी, उप जिलाधिकारी सहित अधिशासी अभियंता सिंचाई जल संसाधन, अधिशासी अभियंता विद्युत, उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग केंद्र, लीड बैंक अधिकारी व माटी कला बोर्ड के लाभार्थियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे।
अध्यक्ष द्वारा बैठक के उपरांत अपरान्ह 2:00 बजे से जनपद महाराजगंज के लिए प्रस्थान किया जाएगा।