
छात्राओं को डीएम के हाथों मिली कम्बल की सौगात
बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)l कस्तूरबा गॉधी आवासीय बालिका विद्यालय के पठन-पाठन की गुणवत्ता, छात्राओं के रहने, खाने, नाश्ते तथा सुरक्षा इत्यादि का जायज़ा लेने के उद्देश्य से विकास खण्ड तेजवापुर अन्तर्गत स्थापित केजीबीवी का जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। आवासीय विद्यालय पहुंचने पर डीएम डॉ. चन्द्र ने मौजूद छात्राओं से रूबरू होते हुए उनका तथा उनके परिवार का कुशल क्षेम पूछा तथा विद्यालय की व्यवस्थाओं के बारे में फीड बैक भी प्राप्त किया।
डीएम डॉ. चन्द्र ने विद्यालय के हास्टल का निरीक्षण करते हुए बेसिक शिक्षा व क्षेत्र पंचायत को आवश्यकतानुसार भवन का कायाकल्प कराए जाने के निर्देश दिये। विद्यालय के निरीक्षण के दौरान डीएम ने सभी छात्राओं को बिस्किट तथा छात्रावास में रह कर शिक्षा ग्रहण करने वाली छात्राओं को कम्बल का वितरण भी किया। विद्यालय के चैकीदार द्वारा वेतन से सम्बन्धित समस्या से अवगत कराए जाने पर डीएम ने मौके पर मौजूद बीएसए को समस्या का समाधान कराए जाने के निर्देश दिये। इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अव्यक्त राम तिवारी, क्षेत्र पंचायत प्रमुख प्रतिनिधि रमाकर पाण्डेय, बीडीओ अजय प्रताप सिंह, बीईओ अखिलेश कुमार वर्मा सहित अन्य सम्बन्धित मौजूद रहें।
More Stories
सावन महीने में मनाये जाने वाले प्रमुख त्योहार और उनके महत्व
गुरु तेग बहादुर जी के 350वें बलिदान दिवस पर मुख्यमंत्री योगी ने किया यात्रा का उद्घाटन
शातिर अपराधी को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दबोचा, पैर में लगी गोली