July 12, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

अपराध निरोधक समिति की बैठक मे संगठन का विस्तार

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)l जनपद के थाना रूपईडीहा स्थित आदर्श आयुर्वेदिक औषधालय प्रतिष्ठान पर उत्तर प्रदेश अपराध निरोधक समिति की एक आवश्यक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता समिति के जिला सचिव व विजिटर जिला कारागार केशव कुमार मौर्या ने की। बैठक मे संगठन विस्तार सहित समिति के अन्य कार्यक्रमों की रुपरेखा पर विस्तार से चर्चा की गई।

जिला सचिव श्री मौर्या द्वारा संगठन विस्तार करते हुए रूपईडीहा निवासी समाजसेवी जगराम वर्मा, श्याम कुमार सिंह व बाबागंज निवासी वरिष्ठ पत्रकार संतोष मिश्रा को समिति की सदस्यता दिलाते हुए उन्हें जिम्मेदारी दी गई। इस दौरान बैठक को संबोधित करते हुए श्री मौर्या ने कहा की उ.प्र. अपराध निरोधक समिति जेल मेन्युअल के अंतर्गत कार्य करते हुए समाजसेवा के क्षेत्र मे निरंतर कार्य करती आ रही है। बैठक को समिति संरक्षक केशव पाण्डेय ने भी सम्बोधित किया।

इस मौके पर संगठन मंत्री संजय कुमार श्रीवास्तव, नगर सचिव नानपारा अशोक कुमार श्रीवास्तव, नगर अध्यक्ष रूपईडीहा शेरसिंह कसौधन, देवकुमार वर्मा, बारी लाल, अजय कुमार सहित कई लोग मौजूद रहे।