
बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)l जनपद के थाना हरदी के बंभौरी गाँव में किसानों के गन्ने के खेत में रविवार को आग लग गई। आग की लपटों ने तीन ग्रामीणों के मकान को भी अपने आगोश में ले लिया। जो जल कर खाक हो गए। एक मवेशी की भी जलकर मौत हुई है।
प्राप्त विवरण के अनुसार हरदी थाना क्षेत्र के ग्राम बंभौरी गाँव निवासी राजकुमार सिंह के गन्ने के खेत में रविवार को अचानक आग लग गई। चल रही तेज पछुआ हवा से पड़ोसी उदय प्रताप सिंह, बड़कऊ समेत चार ग्रामीणों के खेत में भी आग फैल गई। किसानों की 20 बीघा गन्ने की फसल जल गई। खेत में लगी आग के चलते गांव निवासी ननकऊ, अनिल और एक महिला का फूस का मकान भी जल गया। अग्निकांड में ननकऊ के भैंस की जलकर मौत हो गई। आग लगने से लाखों का नुकसान हुआ है।
पुलिस और दमकल कर्मियों की टीम ने एक घंटे की मेहनत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने की सूचना तहसील को दी गई। राजस्व निरीक्षक और लेखपाल ने गाँव पहुंचकर क्षति का आंकलन किया है। राजस्व निरीक्षक ने बताया कि जल्द ही सभी को राहत सहायता प्रदान की जायेगी। उधर आग लगने से तीन परिवार के लोग खुले आसमान तले रहने को विवश हैं।
More Stories
सावन महीने में मनाये जाने वाले प्रमुख त्योहार और उनके महत्व
गुरु तेग बहादुर जी के 350वें बलिदान दिवस पर मुख्यमंत्री योगी ने किया यात्रा का उद्घाटन
शातिर अपराधी को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दबोचा, पैर में लगी गोली