
बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)l जनपद के बिछिया निशानगाड़ा रेंज के अंतर्गत ग्रामसभा रमपुरवा के मजरा हरैय्या में शनिवार शाम को घर के बाहर खेल रहे पांच वर्षीय बालक पर तेंदुए ने हमला कर दिया था। जिससे बालक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के निशान गाड़ा रेंज अंतर्गत हरैय्या गाँव निवासी राकेश वर्मा का 5 वर्षीय पुत्र शिवम शाम को घर के बाहर खेल रहा था। तभी गन्ने के खेत से निकल कर आए तेंदुए ने उसपर हमला कर दिया। तेंदुए के हमला करते ही बालक चीखने लगा। बालक के रोने की आवाज सुनकर परिवार के लोग दौड़। तेंदुए को देखकर परिवार व आसपास के लोगों ने हांका लगाया। जिस पर तेंदुआ बालक को घायल कर जंगल की ओर चला गया। तेंदुए के हमले में घायल बालक को परिवार के लोग लहुलुहान हालत में पीएचसी सुजौली लेकर गए। जहाँ से बालक की हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल में आठ घंटे के इलाज के बाद बालक की मौत हो गई।
घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है। तेंदुए के हमले से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजने की कार्य वाई शुरू कर दी है। डीएफओ आकाशदीप वधावन ने बताया कि वन कर्मियों को गाँव भेजा गया है। मृतक आश्रित को आर्थिक सहायता राशि दी जाएगी।
More Stories
सावन महीने में मनाये जाने वाले प्रमुख त्योहार और उनके महत्व
गुरु तेग बहादुर जी के 350वें बलिदान दिवस पर मुख्यमंत्री योगी ने किया यात्रा का उद्घाटन
शातिर अपराधी को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दबोचा, पैर में लगी गोली