Friday, October 17, 2025
Homeउत्तर प्रदेशगौशाला में भाजपा देहात मण्डल कार्य समिति की बैठक सम्पन्न

गौशाला में भाजपा देहात मण्डल कार्य समिति की बैठक सम्पन्न

बरहज/ देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
रविवार को देहात मण्डल कार्य समिति बैठक, बरहज रेलवे स्टेशन रोड के नजदीक गौशाला में आयोजित की गई।
आपको बताते चलें कि भाजपा देहात मण्डल कार्य समिति द्वारा अमृत काल बजट को लेकर एक आवश्यक बैठक देहात मण्डल अध्यक्ष राम जोखन निषाद की अध्यक्षता में गौशाला में किया गया। जबकि बैठक का आयोजन भाजपा देहात मण्डल के उपाध्यक्ष श्रीप्रकाश पाल द्वारा किया गया। बैठक को सम्बोधित करते हुए विद्यायक दीपक मिश्रा,शाका ने कहा कि यह बजट समाज के हर वर्ग के समग्र विकास के लिए सरकार द्वारा लाया गया हैं, और हम सभी कार्यकर्ताओं का उद्देश्य है कि, अमृत काल के इस बजट को जनजन तक पहुचाने का कार्य करे। इसी क्रम में जिलाउपाध्यक्ष संजय सिंह, निखिल सिंह राजा,अंगद तिवारी, रामजोखन निषाद,कृष्ण मोहन पाठक, संजय पासवान ,आदि ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि बजट की श्रेष्ठता को समाज के प्रत्येक व्यक्ति को बताना व समझना होगा। वही भाजपा देहात मण्डल के उपाध्यक्ष श्रीप्रकाश पाल ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि अमृत काल की इस बजट में गरीब, मजदूर, किसान, सहित रोजगार व विकास के क्षेत्रो पर जोर दिया गया हैं, और हम सभी कार्यकर्ताओं को अमृत काल के इस बजट को समाज के अंतिम व्यक्ति तक ले जाना होगा।
इस दौरान ब्लाक प्रमुख सुभाष प्रसाद,अजय सिंह, अमित जायसवाल,अर्जुन कुमार भारती, गोलू पाल,सहित आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments