Friday, October 17, 2025
Homeउत्तर प्रदेशऑल इंडिया मंसूरी समाज ने किया बजट का विरोध

ऑल इंडिया मंसूरी समाज ने किया बजट का विरोध

सलेमपुर/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)l ऑल इंडिया मंसूरी समाज के जिला अध्यक्ष रियाज अहमद मंसूरी ने कहा कि यह बजट जनविरोधी हैl अपने संगठन की तरफ से इस बजट की घोर निंदा करता हूँl यह बजट बेरोजगारी भुखमरी बढ़ाने वाला बजट हैl यह ग्रामीण, किसान, मजदूर, अल्पसंख्यक विरोधी बजट हैl मनरेगा बजट में 33 % की कमी की गई हैl

भाजपा सरकार द्वारा कारपोरेट घरानों और पूंजीपतियों पर कर बढ़ाना चाहिएl जिससे जनता को राहत दिया जा सके, पासमंदा मुस्लिम समाज गरीबों की उपेक्षा की गई हैl

प्रेस को जारी बयान में रियाज अहमद मंसूरी ने कहा कि पहले दूध के दाम बढ़ा दिए गए और अब बस किराया बढ़ाकर जनता की जेब ढीली कर रही हैl इस सरकार में महिलाएं असुरक्षित हैंl नौजवान बेरोजगार हैl लेकिन सरकार के कान के नीचे जूं नहीं रेंग रहा हैl सच्चर कमेटी की रिपोर्ट के अनुसार अति दलित पिछड़े मुसलमानों को शिक्षा और रोजगार में विशेष पैकेज देना चाहिए और इनको मुख्यधारा में जोड़ने के लिए राजनीति में भी हिस्सेदारी देनी चाहिएl

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments